नैनीताल। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आराध्य देवी मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। सोमवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की वह माता का आशीर्वाद लिया lनगर के मल्लीताल स्थित मां नैना देवी मंदिर, हनुमानगढ़, गुफा महादेव, माल रोड स्थित शिव मंदिर, ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर, गोल जू मंदिर, शनि मंदिर, गंगनाथ मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी हुई थी इस दौरान भक्तजनों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मां का आशीर्वाद लिया मां नैना देवी मंदिर में बाहर से आए हुए सैलानियों ने भी मां के दर्शन किए जिसके चलते मंदिर में काफी भीड़ लगी हुई थी l बाजारों में पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी इस दौरान जगह-जगह पर व्यवसायियों द्वारा पूजा सामग्री बेची जा रही थी। सोमवार से ही नगर के चार स्थानों पर रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाएगा मल्लीताल स्थित श्री राम सेवक सभा, आदर्श रामलीला कमेटी सूखा ताल, रामलीला कमेटी तल्लीताल तथा सात नंबर में रामलीला का मंचन शुरू होगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है पिछले कई दिनों से रामलीला मंचन के लिए कलाकारों द्वारा तालीम की जा रही थी l
नैनीताल:शारदीय नवरात्रि के पहले दिन नयना देवी मंदिर में भक्तों ने की शैलपुत्री की पूजा
By
Posted on