भाजपा नेता हरीश भट्ट ने कहा था समझौता करने को।
भाजपा नेताओं के दबाब में पुलिस नही कर रही है निष्पक्ष जांच।
नैनीताल। गेठिया स्थित कैम्प कुरिया के स्वामी मुन्ना लाल साह ने 25 जून को उनके कैम्प में हुई मारपीट व तोड़फोड़ की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रेस वार्ता में कैम्प कुरिया के स्वामी मुन्ना लाल साह ने बताया कि बीते 25 जून को उनके कैप्म में 10 पर्यटक आए थे और देर रात उंन्होने शराब पीकर हुड़दंग काटना शुरू कर दिया, जब मैने और मेरे पुत्रों द्वारा उनको ऐसा करने से मना किया गया तो उन लोगो ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमे हमको गंभीर चोट पहुँची ओर कैम्प में तोड़फोड़ कर लूटपाट भी की,और जब मैने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस ने पीड़ित होने के वावजूद हमारा मेडिकल तक नही कराया। और उल्टा चौकी प्रभारी हम पर ही समझौता करने के लिए दबाब बनाने लगे।और 30 घंटे तक उन पांच लोगों को हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया।
उंन्होने कहा कि अभी भी एक अज्ञात नंम्बर से उनको लगातार समझौता करने के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल सहित सभी पुलिस के अधिकारियों को न्याय की मांग को लेकर पत्र भेज दिए है, और अब भी अगर उनको न्याय नही मिला तो वे आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाब में पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है, इसलिए अब वे सीबीआई जांच की मांग करते है तभी उनको न्याय मिल पाएगा।
वही भाजपा नेता हरीश भट्ट ने कहा कि उनको पहले पता नही था कि इतनी बड़ी घटना हुई है। और बाद में उंन्होने पीड़ित मुन्ना लाल साह से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन संपर्क हो नही पाया।आगे उंन्होने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ है और उनको न्याय अवश्य मिलेगा।