5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में शुक्रवार को कैच द रेन थीम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नेवल एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह ने बताया गया कि इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, झील की सफाई तथा वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनसीसी कैडेट्स द्वारा जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक ‘जल है तो कल है’ का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट्स के द्वारा जल की महत्ता और उसके संरक्षण के व्यक्तिगत प्रयासों के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। मल्लीताल भोटिया मार्केट क्षेत्र में एनसीसी कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात कैडेट्स द्वारा नैनी झील की सफाई की गई तथा नालो से बड़ी मात्रा में नैनी झील में आए कूड़े का निस्तारण किया। कैडेट्स द्वारा लगभग 20 बैग कूड़ा झील से निकाला गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अंत में कैडेट्स द्वारा आलूखेत क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया, जिसमें एनसीसी अधिकारियों और कैडेट्स द्वारा देवदार, बांज व पुतली के पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान गेठिया वन पंचायत के सरपंच अजय कुमार, भारतीय नौसेना के चीफ पेट्टी ऑफिसर सुनील बलूनी, नितेश कुमार, सुरेंद्र, सतीश कुमार, राजीव प्रमाणिक, कमलेश, संजय, जगदीश, कैडेट कैप्टन हिमांशु मठपाल, कैडेट कैप्टन अरिन राणा, पेट्टी अफसर कैडेट निर्मला बोरा, दिव्या बोरा, मुन्नी, हिमांशु आर्या, मोना भट्ट, किरण दानु, तनुजा जलाल, ऋतु मेहरा सहित 50 कैडेटस मौजूद रहे।