कुमाऊँ

नैनीताल न्यू पालिका बाजार में घुसा घायल घुरल वन विभाग की टीम उपचार के लिए ले गयी सेंटर

नैनीताल। बुधवार सुबह मल्लीताल न्यू पालिका बाजार एक घुरल में घुस आया जिसपर कुत्तों ने हमला बोल दिया।तभी स्थानीय लोगो ने घुरल को कुत्तों से बचा कर वन विभाग को सूचित कर दिया।मौके पर पहूंची वन विभाग की टीम द्वारा घुरल को अपने कब्जे में लेकर उसके उपचार के लिए सेंटर ले गए।

बुधवार सुबह मल्लीताल की न्यू पालिका मार्किट में एक घायल घुरल आ गया। माँ नयना देवी मंदिर के पीछे की पालिका बाजार में पहुंचे घुरल के पीछे कुछ अवारा कुत्ते पड गए। असहाय वन्यजीव को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और वन विभाग को सूचित किया। कुछ समय तक युवकों ने घुरल को सुरक्षित रखने के लिए दोबोचे रखा। उन्होंने बाद में उसे शांत करने के लिए उसकी आँखों में रुमाल डाल दिया। कुछ समय बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए और उच्च स्थलीय वन्यजीव विहार ले गए। राजभवन रोड के जंगल से लगी पालिका बाजार में पहले भी गुलदार व अन्य वन्यजीवों की चहलकदमी देखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान
To Top

You cannot copy content of this page