धर्म-संस्कृति

नैनीताल: मुस्लिम महिला हर वर्ष हिंदू भाइयों को बांधती है राखी


नैनीताल। रक्षाबंधन हिंदुओं का त्यौहार माना जाता है लेकिन नगर में एक मुस्लिम महिला ऐसी भी है जो हर वर्ष राखी पर हिंदू भाइयों की कलाइयों में राखी बंधती है।
मल्लीताल रॉयल होटल कंपाउंड निवासी वर्तमान में नगर पालिका सभासद गजाला कमाल हर वर्ष राखी के पर्व पर हिंदू भाइयों की कलाइयों में राखी बांधती है, इस वर्ष भी उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा सहित नगर के कई भाइयों की सुनी कलाइयों में राखी बांधी।
गजाला कमाल ने बताया कि वे बीते 7 सालों से हिंदू भाइयों की कलाई में राखी बांध रही है। खासकर उन भाइयों की कलाइयों में जिनकी बहने नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाई-बहनों का यह खूबसूरत त्यौहार अगर हमारे धर्म में भी होता तो हम भी इसे मनाते।आगे उन्होंने कहा कि नैनीताल में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं।और एक दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं यही नैनीताल की खूबसूरती है।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page