कुमाऊँ

नैनीताल नगर पालिका कर निर्धारण की बैठक में 328 मामलों का हुआ निस्तारण

नैनीताल। गुरुवार को पालिका सभागार में टैक्स समिति के अध्यक्ष मोहन नेगी के नेतृत्व में कर निर्धारण की बैठक आयोजित की गई जिसमें 328 मामलों का निस्तारण किया गया।

अध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया कि बैठक में एक तरफा सुनवाई के लिए 207 जबकि नए मामलों की सुनवाई के लिए 121 वाद रखे गए थे। जिनमें से सभी मामलों को निस्तारित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए कर निर्धारण कमेटी के अध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया बीते लंबे समय से 207  लोगों को सुनवाई के लिए लगातार बुलाया जा रहा था जो कमेटी के समक्ष मौजूद नहीं हो रहे थे। जिनके मामलों को आज कमेटी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए  निस्तारित कर दिया। शुक्रवार को नगरपालिका में दाखिल खारिज की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

इस दौरान सभासद प्रेमा अधिकारी,निर्मला चंद्रा,दया सुयाल,कैलाश रौतेला,सपना बिष्ट,गजाला कमाल, भगवत रावत,सुनील खोलिया,दीपराज,शिवराज नेगी,हिमांशु चंद्रा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page