नैनीताल। बीते शुक्रवार को भूस्खलन के चलते पाइंस क्षेत्र में ध्वस्त हुए भवाली नैनीताल मोटर मार्ग को हल्के वाहनों के आवागमन को लेकर लोनिवि द्वारा पोकलैंड मशीन लगाकर कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि मौसम की गतिविधियों, आईटीआई की सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि भवाली द्वारा कार्य किया जा रहा हैं।
अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली दीपक गुप्ता स्वयं मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर कटिंग का कार्य करवा रहे है। और जल्द ही हल्के वाहनों के लिए मोटरमार्ग को खोल दिया जाएगा।
बता दे कि भयंकर भूस्खलन के चलते भवाली नैनीताल मार्ग के दो हिस्से हो चुके है, जिसके चलते अब भवाली की और से आने वाले वाहनों को ज्योलीकोट एक नंम्बर बैंड से होकर आना पड़ रहा है। जिसमे खासकर छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को जहाँ पहले भवाली से नैनीताल पहुँचने के लिए एक ओर का मात्र 25 रुपए किराया देना पड़ता था वही अब उनको एक ओर के 45 रुपए देने पड़ रहे है।