कुमाऊँ

नैनीताल: धनतेरस पर लोगो ने की जमकर खरीदारी,एक करोड़ का हुआ कारोबार

नैनीताल। धनतेरस के मौके पर रविवार को सरोवर नगरी में लोगो ने जमकर खरीदारी की,सुबह से देर शाम तक तल्लीताल व मल्लीताल बाजार में लोगो का हुजूम उमड़ा रहा।और लोगो ने बर्तनों व सोने के आभूषणों की खरीदारी की वही मल्लीताल डीएसए मैदान व तल्लीताल डांट में लगी पटाका बाजार से भी लोगो ने जमकर पटाखे खरीदे।

रामपुर निवासी खीले-खिलोने विक्रेता नरेश चन्द्रा।

में बीते 30 सालों से हर साल नैनीताल में खीले खिलोने व पैठा मिठाई की दुकान लगाता हूं,बीते वर्ष हमने खीले खिलोने 120 रुपए किलो के हिसाब से बेचे थे लेकिन इस वर्ष 80 रुपए किलो में भी लोग खरीदने पर राजी नही है।जिसके चलते काफी माल वापस ले जाने की नोबत आ चुकी है। लेकिन फिर भी बीते दो वर्षों

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

बर्तन व्यापारी व मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल के मुताबिक कोविड के बाद इस वर्ष धनतेरस पर बीते दो वर्षों के मुताबिक अच्छा काम हुआ है।फिर भी कोविड से पहले जैसा काम नही है।कहा कि अब लोगो ने खरीदारी कम करनी शुरू कर दी है।जिसका असर हर त्योहारों पर देखने को मिल रहा है।

सर्राफा कारोबारी सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह ही कारोबार रहा। दिनभर में उनकी दुकान में करीब तीन लाख की बिक्री हुई। कहा कि नगर में करीब 20 ज्वेलरी की दुकानें हैं इस हिसाब से नगर में 50 लाख से ज्यादा का कारोबार हुआ है।

To Top

You cannot copy content of this page