नैनीताल। रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व नगर के तल्लीताल व मल्लीताल बड़ा बाजार में राखियों व मिठाई की बाजार सजी रही इस दौरान लोगो ने जमकर राखी की खरीदारी की।
कोविड के वाद अब धीरे धीरे लोगी की गाड़ी पटरी पर आ रही है।गुरुवार को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व नगर में राखियों व मिठाई की दुकानें सजी रही और लोगो ने जमकर खरीदारी भी की जिसके चलते दुकानदारों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली दुकानदारो ने बताया कि बीते वर्षों के मुताबिक इस बार काफी अच्छा काम राह।
स्पेशल राखी चांदी वाली राखी की जमकर हुई खरीदारी।
बड़ा बाजार स्थित राखी विक्रेता मनोज जोशी ने बताया कि इस बार लोगो ने जमकर राखी की खरीदारी की है। उनके पास दो रुपए से ढाई हजार रुपए तक कि राखी उपलब्ध है। और उनकी स्पेशल ढाई हजार रुपये कीमत के चांदी वाली राखी की भी लोगो ने जमकर खरीदारी की है।
जयलाल साह बाजार निवासी राखी विक्रेता पीयूष खन्ना ने बताया कि कोविड के बाद इस राखी पर लोगो ने जमकर खरीदारी की है।