नैनीताल। नगर में 15 फरवरी के बाद सुबह शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है जबकि दिन भर हल्की गर्मी होने लगी है।वही रविवार को भी नगर में सुबह से ही धूप-छांव का खेल चलता रहा। जिसके चलते एक बार फिर से दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा था।जबकि जनवरी लास्ट से ही नगर में सुबह-शाम की ठंड रह गयी थी।आगे पढ़ें
रविवार वीकेंड होने के चलते सरोवर नगरी की सुंदरता का लुत्फ कई राज्यो से पहूंचे,सैलानियो ने धूप छांव के बीच विश्वविख्यात नैनीझील में नौकायन का आनंद लिया तो वही केप गार्डन, सूखाताल,खुर्पाताल,स्नो ब्यू,हिमालय दर्शन आदि क्षेत्रों से नगर की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया,तथा पंत पार्क,भोटिया बाजार,मॉल रोड से खरीदारी की व बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी की।आगे पढ़ें
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस वर्ष दिसंबर से लेकर फरवरी तक बर्फवारी नही होने से सीजन पूरी तरह से चौपट रहा। जिसके चलते छोटे व्यापारियों टैक्सी व नाव चालको गाइडों की आजीविका पर खासा फर्क पड़ा है।लेकिन अब होली के बाद वाले सीजन में सैलानियो के नैनीताल पहूंचने की उम्मीद की जा रही है।रविवार को नगर का तापमान अधिकतम 16 तो न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।