8 मार्च से 19 मार्च तक होगा 26वां फागोत्सव
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 मार्च से 19 मार्च तक फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उंन्होने बताया कि नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर8 मार्च मंगलवार को महिला होली जलूस तल्लीताल से राम सेवक सभा में समापन होगा।
महिला होली जलूस में 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी 11 बजे जलूस तल्लीताल से शुरू होगा एक बजे से रामसेवक सभा प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वही 9 मार्च को 2 बजे से स्थानीय टोलीयो की प्रतियोगिता होगी। तथा इस दौरान अल्मोड़ा रानीखेत,भीमताल,ज्योलिकोट भवाली,हल्द्वानी व गेठिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी।12 मार्च को महिला बैठकी होली,13 मार्च को रंग धारण व चीर बंधन,14 को स्कूली बच्चो की प्रस्तुति,15 को कुमाऊनी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए अपूण भाषा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 16 को महिला पुरुष होली गायन,17 को बच्चो का स्वांग,होली जलूस बैठकी होली पुरुष व चीर दहन तथा 19 मार्च को छलडी। वही बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी फोटोग्राफी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे हर कोई प्रतिभाग कर सकता है।
सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, उपसचिव विमल चौधरी,मुकेश जोशी,घनश्याम साह, मिथिलेश पांडे,प्रोफेसर ललित तिवारी, राजेंद्र बजेठा,हिमांशु जोशी,किशन नेगी आदि मौजूद रहे।