क्राइम

नैनीताल: सोशल मीडिया पर युवक के साथ धोखाधड़ी असली की जगह पहुंचा दिया नकली मोबाइल

नैनीताल। नगर के सैनिक स्कूल निवासी हरीश सिंह रौतेला ने मल्लीताल कोतवाली में खुद के साथ हुई  धोखाधड़ी को लेकर तहरीर सौंपी है।तहरीर के अनुसार उन्होंने ओएलएक्स साइट पर एक मोबाइल बेचने का विज्ञापन देखा। तो उसने 15 हजार रुपए में मोबाइल बुक कर लिया और जब मोबाईल उनके पास आया तो वह नकली निकला। फिर उन्होंने दोबारा साइट पर दिये गए नंबर पर संपर्क किया। जिसमें उसे एक पता बताते हुए मोबाइल को उक्त पते पर भेजने के बाद नया मोबाइल मिलने की बात कही गई। मगर कई दिनों बाद भी उसको मोबाईल नही मिला।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

To Top

You cannot copy content of this page