नैनीताल। लालकुंआ और 16 गुलजारपुर कालाढूंगी सीट पर हुए उपचुनाव में विजयी उम्मीदवार कमलेश चंदोला तथा आरती टम्टा को गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया द्वारा दोनो सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बता दें कि लाल कुआं सीट से जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट के विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी वही 16 गुलजारपुर कालाढूंगी सीट पर जिला पंचायत सदस्य आशा आर्य का वन विभाग में चयन होने पर यह सीट भी खाली हो गई थी, जिस पर हुए उपचुनाव में लालकुआं सीट से कमलेश चंदोला तथा 16 गुलजारपुर कालाढूंगी सीट से आरती टम्टा विजयी हुए थे।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रपाल सिंह बिष्ट राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया।
इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट,एई अनिल जोशी,प्रमोद तौलिया,कालाढूंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह,राजेंद्र,जीवन,हेम बिष्ट,भुवन कुमार,विनोद बुदलाकोटी,नवीन पांडे,ममता साह, सोभा टम्टा,बिहारीलाल,शिवराज सिंह,शोभा पांडे आदि मौजूद रहे।