नैनीताल। रॉयल्टी को पांच गुना अधिक बढ़ाए जाने पर ठेकेदारों में रोष बना हुआ है।बीते एक माह से धरने पर बैठे ठेकेदारों ने बुधवार को प्रांतीय खंड,निर्माण खंड व सर्किल कार्यालय में तालाबंदी कर दी।
बुधवार को कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा के नेतृत्व में ठेकेदारों ने प्रांतीय खंड,निर्माण खंड व सर्किल कार्यालय में तालाबंदी की
अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा इस दौरान उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के लिए सरकार की ओर से गलत नीति प्रभावी की जा रही है। कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए कई गलत मानक तय कर दिए गए हैं। जबकि रॉयल्टी को पांच गुना और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कोविड काल से ही परेशान ठेकेदार समस्या का सामना कर रहे हैं। उंन्होने कहा बुधवार को एक दिवसीय तालाबंदी के बाद पूरे प्रदेश में ठेकेदार बड़ा आंदोलन करेंगे।
वही अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा बुधवार को सभी विभागों में तालाबंदी की है। जिसके चलते कार्य प्रभावित हुआ है।
इस दौरान ललित सिंह बर्गली,गोविंद बर्गली, गुमान सिंह,बहादुर सिंह रौतेला,जीवन बोरा,नरेंद्र कार्की, शाहनवाज हुसैन,मोहम्मद फारुख,प्रेम मेहरा आदि मौजूद रहे।