नैनीताल। बीते कुछ दिनों से बदलते मौसम के बाद भी लगातार सरोवर नगरी में सैलानियो की आमद बढ़ती जा रही है।शनिवार को भी नगर में पर्यटको की काफी संख्या देखने को मिली,जिसके चलते पर्यटन पर आधारित व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली।26 जनवरी से रविवार तक अवकाश के चलते रविवार को भी काफी संख्या में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली इस दौरान पर्यटको ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन,रोपवे,व घुड़सवारी का लुत्फ उठाया तो वही नयना पिक,स्नो व्यू,हिमालय दर्शन,केप गार्डन, सरियाताल,लवर्स पॉइंट से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया तथा मॉल रोड,भोटिया मार्किट व पंत पार्क फड़ बाजार से जमकर खरीदारी भी गयी।आगे पढ़ें
धूप छांव ने बड़ाई ठंड।शनिवार को नगर में तेज हवाएं चली तो वही रविवार सुबह से को सुबह से धूप छांव का खेल चलता रहा।जिससे शनिवार के मुताबिक रविवार को ठंड में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि इस वर्ष दिसंबर माह में भी केवल सुबह शाम को ही ठंड हो रही है।मौसम भी बिल्कुल साफ है जिसके चलते बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं दूर दूर तक नही दिखाई दे रही है।हालांकि मौसम के जानकारों का कहना है कि बीते जलवायु परिवर्तन के चलते बीते वर्ष भी फरवरी माह में हिमपात हुआ था तो इस वर्ष भी अभी हिमपात की संभावनाएं बनी हुई है।