नैनीताल। आजादी अमृत महोत्सव के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रविवार को ग्राम पंचायत बेलवाखान पंचायत घर में जन शिक्षण संस्थान,स्वजल् परियोजना,महिला व निर्बल वर्ग उत्थान समिति द्वारा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विभाजन की भयावहता से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया।
निर्देशक गोपाल प्रसाद ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता। नफरत और हिंसा के वजह से हमारे लाखो लोगो को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगो के संघर्ष और बलिदान के याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
ग्राम् प्रधान् जानकी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान, लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और इसे अपने घरों के ऊपर फहराने और आंतरिक आनंद का एहसास करने के लिए कहा गया, और कहा कि यह केवल उन महान आत्माओं के कारण है कि हम इस खुले आकाश में स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं।
इस दौरान राजेन्द्र कोत्ल्या,ऱाजेन्द्र सिंह सिज्वालि दीपा टम्टा आदि मौजूद रहे।