नैनीताल। निकाय चुनाव के लिए अब प्रचार भी अपने अंतिम दिनों में पहुंच चुका है 23 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए अब प्रत्याशियों के पास प्रचार प्रसार के लिए मात्र दो दिन का समय बचा हुआ है ऐसे में भाजपा ने प्रचार की गति काफी तेज कर दी है।वही रविवार को भाजपा नेता मोहित आर्या के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नाव मालिक समिति एवं नाव चालकों से मिला।समिति के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट एवं नाव चालकों द्वारा मोहित आर्या को समर्थन पत्र भी सौंपा गया।मोहित आर्या ने भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सलाहकार मंडी समिति मनोज जोशी ने सभी समर्थकों एवं नाव चालकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।इस से पूर्व भाजपा प्रतिनिधिमंडल स्नोव्यू मुख्य बाजार के व्यापारियों से भी मिला।इस दौरान हरीश सिंह राणा, विकास जोशी एवं विशाल वर्मा भी मौजूद रहे।
नैनीताल:चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में भाजपा को मिली बड़ी ताकत इस संगठन ने दिया अपना समर्थन
By
Posted on