प्रधानाचार्य अनिल शर्मा की मेहनत लाई रंग
नैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में फिजिक्स के अध्यापक नीरज सक्सेना व राखी सक्सेना की पुत्री चहक सक्सेना ने 12वीं में 99 फीसदी अंक हासिल कर नगर में टॉप कर बिड़ला स्कूल सहित परिजनों का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से परवेज नगर बरेली निवासी नीरज सक्सेना बिरला स्कूल में फिजिक्स के अध्यापक है और उनकी पुत्री चहक सक्सेना ने 99 फीसदी अंक हासिल किए है। चहक ने बताया की उनको आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करनी है। हर दिन 6 घंटे लगातर पढ़ाई करने के साथ साथ अलग कार्यो से भी जुड़ी रहती थी, उंन्होने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी बड़ी पंखुडी सक्सेना को दिया है, पंखुडी ने भी 2020 में विरला विद्या मंदिर से ही 97 फीसदी अंक हासिल किए थे।साथ ही उंन्होने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा सहित अध्यापकों का भी पूरा सहयोग मिला है।
प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इतना अच्छा परिणाम आना बहुत बड़ी बात है,और इसमें बच्चो की मेहनत सहित अध्यापकों की मार्ग दर्शन के बदौलत ही छात्रों का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।