नैनीताल। 16 करोड़ रुपये के साइबर क्राइम मामले को लेकर सोमवार को बैंक प्रबंधन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि बैक के किसी भी ग्राहक के साथ कोई फ्रॉड नही हुआ है।पत्र जारी करते हुए बैंक ने कहा कि नैनीताल बैक द्वारा ग्राहकों के खातों पर बहुस्तरीय सुरक्षा के चलते सभी का पैसा सुरक्षित है।आगे पढ़ें…
बता दे कि भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत द्वारा स्थापित पहाड़ का अपना बैंक नैनीताल बैंक ने आज लगभग पूरे देश में अपनी धाक जमा ली है। बैंक की पांच राज्यो में 150 के करीब ब्रांचों में 10 हजार करोड़ का कारोबार है।लेकिन जून माह में बैंक के नोएडा सेक्टर 62 के ब्रांच से साइबर ठगों द्वारा बैंक की आरटीजीएस चैनल को हैक कर 16 करोड़ से अधिक की रकम 84 बार अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गयी थी।जब बैंक में बैलेंस शीट का मिलान किया गया, तब इस जालसाजी के बारे में पता चला।और बैंक द्वारा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से बैंक सहित ग्राहकों में भी हड़कंप मच गया है। जिसको लेकर बैंक ने सोमवार को पत्र जारी कर ग्राहकों से कहा है कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है।आगे पढ़ें….
बैंक के वाइस प्रेसिडेंट राहुल प्रधान ने सोमवार को बैंक प्रबंधन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि सभी ग्राहकों का पैसा बैंक में सुरक्षित है।कहा कि मामले का संज्ञान में आते ही भारत सरकार की सर्वोच्च सुरक्षा संस्था व रेगुलेटर द्वारा आरटीजीएस चैनल में अत्यधिक सर्वर सुरक्षा स्थापित कर दिए गए थे।तथा रेगुलेटर की अनुमित के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का बीमा होता है जिससे बैंक इस धनराशि की भरपाई करता है।