चुनाव

नैनीताल विधानसभा: आप प्रत्याशी भुवन आर्य का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत


नैनीताल। नैनीताल विधानसभा से आम आदमी पार्टी द्वारा कुमांउ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में इतिहास विभाग में क्यूरेटर के पद पर तैनात भुवन आर्य को प्रत्याशी घोषित करने के बाद गुरुवार को कार्यकर्ताओ द्वारा मल्लीताल कार्यालय में स्वागत किया गया।
बूथ इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे भुवन आर्य को पार्टी हाईकमान द्वारा प्रत्याशी घोषित किया है, उंन्होने कहा कि प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को जनता का सहयोग मिल रहा है, और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आप आदमी पार्टी साफ स्वच्छ चुनाव लड़ेगी।
भुवन आर्य ने कहा कि पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है में पार्टी के फैसले पर पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ने का कार्य करूंगा, और केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर जनता नैनीताल सीट पर आम आदमी का परचम लहराएंगी।
आर्य ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर बढ़ाया जाएगा, बद से बदत्तर हो चुकी सड़को का पुनर्निर्माण किया जाएगा। उंन्होने कहा कि जब से उत्तराखंड बना है तब से प्रदेश में भाजपा कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है। दोनो ही पार्टीयो द्वारा केवल अपन ही विकास किया है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बन कर आई है।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page