जोर आजमाइश के चार दिन बाकी नैनीताल सीट पर सरिता संजीव या हेम किसका होगा राज।
नैनीताल। 14 फरवरी चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, प्रत्याशियों के पास अब मात्र चार दिन का समय शेष बचा हुआ है, ऐसे में सभी प्रत्याशी हर वोटर तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रहे है।
वही नैनीताल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या,कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हेम आर्य के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है,और तीनों ही प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार अभियान चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या नैनीताल की बेटी बनकर जनता के दिलों में भरना चाहती है,कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य अपने विकास कार्यों को गिनाकर दोबारा सत्ता पाना चाह रहे हैं, तो वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य जनता से एक बार सेवा करने का एक मौका मांग रहे हैं। और तीनों ही नेता कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में रह चुके हैं,ऐसे में जनता भी खासकर बेतालघाट क्षेत्र के लोग इस बार अपना विधायक चुनने को लेकर काफी असमंजस में है। और शायद नैनीताल सीट पर पहली बार इतना रोचक मुकाबला होने जा रहा होगा।
नेता वही पार्टिया अलग ऐसे में चुनाव के दिन ग्रामीण क्षेत्रों के न्यूट्रल वोटरों में असमंजस की स्थिति भी पैदा हो सकती है। जिसके चलते अभी तक भी लोग तीनों ही प्रत्याशियों में से किसी की भी जीत का दावा नहीं कर पा रहे हैं।
नैनीताल विधानसभा: सरिता,संजीव या हेम किसको चुने विधायक जनता भी है असमंजस में
By
Posted on