

















नैनीताल। नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को नैनीताल विधानसभा से यूकेडी के सुभाष कुमार ने तहसील कार्यालय में अपना नामांकन कराया। नामांकन में उनके द्वारा उनके पास कुल 82 लाख की चल अचल संपत्ति दिखाई गई है।
नामांकन के बाद सुभाष कुमार ने बताया कि जल, जंगल,जमीन,बेरोजगारी,पलायन व महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे और आगामी 10 मार्च को नैनीताल की जनता नैनीताल विधानसभा में पार्टी का परचम लहराएंगी। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड बनने के बाद प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से जनता को ठगने का काम किया है। लेकिन अब जनता उनके झूठे वादों में आने वाली नहीं है, और आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड में यूकेडी की सरकार बनने जा रही है।
इस दौरान पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल भी मौजूद रहे।



























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
