नैनीताल। नैनीताल में मतदान शुरू हो गया है।नगर के सभी पोलिंग स्टेशनों में वोटिंग से पूर्व सुबह 6:30 बजे मॉक पोल का अभ्यास किया गया एशडेल स्कूल पोलिंग स्टेशन में नैनीताल के रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन द्वारा मॉक पोल कराया गया।
नैनीताल विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान हो चुका है वही उम्मीद लगाई जा रही है कि दोपहर बाद लोग मतदान करने पहुँचेंगे। वही मतदान को लेकर सभी वर्ग के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है नगर के नारायण नगर बूथ में दिव्यांग ज्योति प्रसाद भी मतदान करने के लिए पहुंचे हुए थे।
वही नैनीताल जनपद की 6 विधानसभा में 635 मतदान केंद्र व 1008 मतदेय स्थल बनाए गए है। वही 58 विधानसभा में एक लाख 10 हजार 559 पंजीकृत मतदाता मौजूद हैं। जिसमें 58 हजार 184 पुरूष जबकि 51 हजार 786 महिला मतदाता हैं।
रिर्टनिंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल के सभी बूथों पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उंन्होने बताया कि 164 में से 65 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं, जहां कैमरे लगाए गए हैं। और तीन मॉर्डन बूथ व दो सखी बूथ बनाये गए हैं।
नैनीताल विधानसभा: दिव्यांग ज्योति प्रसाद भी पहुंचे मतदान करने
By
Posted on