बीते रोज उत्तराखंड में प्रत्याशियों के राजनैतिक भविष्य का फैसला हो चुका है और एक बार फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
वही नैनीताल विधानसभा सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य और भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए संजीव आर्य के बीच मुख्य रूप से मुकाबला हुवा था। लेकिन सरिता आर्य मतगणना के दौरान शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी थी और 7890 मतों से संजीव आर्य को पराजित कर दिया।
शुक्रवार को सरिता आर्य ने भवाली घोड़ाखाल मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और कहा की नकुवाबुबु व गोलज्यु के आशीर्वाद से उनको जीत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नैनीताल विधानसभा में विकास की गति को तेज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और नैनीताल विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया।
बता दे की जीत से पहले भी सरिता आर्य ने गोल्ज्यू मंदिर में जीत के लिए दुआ मांगी थी और जीत के बाद फिर से आज सरिता ने गोल्ज्यू का आशीर्वाद लेने पहुँची।
इस दौरान प्रकाश आर्य, शिवांशु जोशी, नरेश पांडे, एलडी पालीवाल, शुभम कुमार, वर्षा आर्य भावना मेहरा, कमला आर्या, प्रगति जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नैनीताल विधानसभा: जीत के बाद सरिता आर्य ने लिया गोल्ज्यू का आशीर्वाद
By
Posted on