कुमाऊँ

नैनीताल: 38 साल बाद शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर का होगा अंतिम संस्कार

हलद्वानी। अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट निवासी कुमाऊं रेजीमेंट के लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला सहित 20 भारतीय सैनिक 1984 में भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन में हुई ऑपरेशन मेघदूत के दौरान  ग्लेशियर टूटने की वजह से लापता हो गए थे। जिसमें सेना की खोजबीन के बाद 15 जवानों के शव बरामद कर लिए गए थे।जबकि पांच जवानों के शव प्राप्त नहीं हो पाए थे।बाद में सेना ने उनको शहीद घोषित कर दिया था। लेकिन अब बीते रोज 38 सालों बाद शहीद चंद्र शेखर हरबोला का शव ग्लेशियर से मिल चुका है।जिसकी सचुना मिलते ही परिजनों को पुरानी यादें ताजा हो गयी है। सेना द्वारा उनके पार्थिव शरीर को जल्द हल्द्वानी ला कर अंतिम से संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

शहीद के परिवार में उनकी 64 वर्षीय पत्नी और दो बेटियां और उनके बच्चे है। वर्तमान में शहीद का परिवार हल्द्वानी सरस्वती विहार डहरिया में रह रहा है।

शहीद की फाइल फोटो
To Top

You cannot copy content of this page