नैनीताल।निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई वहीं नैनीताल से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से जीवंती भट्ट कांग्रेस से सरस्वती खेतवाल यूकेडी से लीला बोरा तथा निर्दलीय संध्या शर्मा ममता जोशी व दीपा मिश्रा कुल 6 लोगो ने नामांकन दर्जी किया है। तो वही नगर के 15 वार्डों में 77 लोगों द्वारा अपना नामांकन दरजी किया गया है जिसमें सबसे ज्यादा कृष्णापुर वार्ड से 11 तो सबसे कम राज भवन वार्ड से दो लोग शामिल हैं।
नैनीताल:अध्यक्ष पद के लिए 6 तो सभासद के लिए 15 वार्डो में 77 नामांकन,सबसे ज्यादा कृष्णपुर सबसे कम राजभवन:देखे पूरी सूची
By
Posted on