शिक्षा

नैनीताल 10वीं परीक्षा परिणाम: नगर में शोभित प्रथम मयंक,तनुजा व ओजस दूसरा धैर्य,माधव,आकाश व सपना ने किया तीसरा स्थान हासिल

नैनीताल। शुक्रवार को जारी हर सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के शोभित गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंको के साथ नगर में पहला स्थान इसी विद्यालय के मयंक यदुवंशी ने 97.4 फीसदी व एमएल साह बाल विद्या मंदिर की तनुजा साह ने 97.4 फीसदी व एलपीएस के ओजस जोशी ने 97.4 फिसफी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।वही बिड़ला विद्या मंदिर के धैर्य जैन, माधव कपूर, आकाश गर्ग 97.2 फीसदी अंक व एमएल साह बाल विद्या मंदिर की सपना नेगी ने 97.2 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में 103 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वही वरुण जोशी व वैभव नारायण ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एमएल साह बाल विद्या मंदिर की 90 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छायानिका दुम्का ने 96.8 अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।बिड़ला विद्या मंदिर में 125 छात्र परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा के सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के 103 छात्र परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।वरुण जोशी व वैभव नारायण ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सनवाल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।कृतार्थ जोशी ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ पहला नितिन वर्मा ने 96फीसदी अंको के साथ दूसरा व कृष्णा ने 92.4 फीसदी अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page