नैनीताल। शुक्रवार को सूखाताल में नैनी महिला व बाल विकास समिति द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे महिलाओ ने होली गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। सिद्धि का दाता विघ्न विनाशम,उठ मिलहु भरत भय्या हरि आये,व्रन्दावन में उड़े रे गुलाल,मोहे मिल गया नंद का लाल,अजब होली खेले मेरे भोले बाबा, तथा सिंदूर की डिबिया खोल अल्बेलि आयो महीना फागुन को,मुरली मनोहर श्याम तथा कुमाउंनी होली कुमाउनी होली उड़ी गो अबीर गुलाल आदि होली गीतों से लोगो झूमने पर मजबूर कर दिया।आगे पढ़ें
समिति की अध्यक्षा शैलजा सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति ने होली महोत्सव का आयोजन किया।जिसमे महिलाओ व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व निशांत के स्कूली बच्चो ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।इस दौरान सुनीता,विजयलक्ष्मी थापा,हंसी रावत,अंजू बिष्ट,मोहिनी बिष्ट,शांति रजवार,सुमन,देवकी रावत, कविता,भावना,रेनू कोहली,पूजा आर्या,गीता आर्य आदि मौजूद रहे।