नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के तत्वाधान व केनरा बैंक के सहयोग से किशोरियों के लिए एपण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगे पढ़ें
शुक्रवार को संस्था की ओर से सूखाताल में कार्यशाला की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष खीमाल ने कार्यशाला के दौरान किशोरियों को एपण की जानकारी दि। इस दौरान ऐपण शिक्षक सुनीता आर्य व जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य विजय लक्ष्मी थापा ने कहा कि एक माह तक स्कूली बच्चो सहित संस्था की महिलाओ को एपण के साथ ही पुराने समय में गेरू व चावल से बनने वाले एपण की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उसके महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। ताकि कुमाऊं से विलुप्त होते एपण के अस्तित्व को बचाया जा सके। संस्था समन्वयक शैलजा सक्सेना ने कहा कि संस्था की महिलाओ सहित 30 स्कूली छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।