कुमाऊँ

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लेक सिटी की महिलाओं ने शहीदों को किया याद

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंदर देशभक्ति को समर्पित कार्यक्रम शहीद स्थल दर्शन घर में कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के तहत कल के सभी सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए सर्वप्रथम क्लब की सदस्य सरिता त्रिपाठी द्वारा  वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन गीत गाया उसके बाद शीला साह द्वारा छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके बाद ज्योति भट्ट द्वारा जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी गीत गाकर सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया उसके बाद क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा संदेशे आते हैं आदि देशभक्ति से गाने गाए क्लब की वरिष्ठ सदस्य खष्टी बिष्ट ने कहा कि आज हम आजादी की 76 वीं वर्षगांठ बना रहे हैं आज हम विश्व में सबसे बड़ी ताकत बन गए हैं आज हम अमेरिका रूस चीन आदि का सामना डटकर कर रहे हैं आज हमने सभी क्षेत्र में तरक्की की है चाहे वह विज्ञान के क्षेत्र में या खेल के क्षेत्र में हो क्लब की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति ने कहा भारत और उन्नति के शिखर पर विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गया उन्होंने कहा की आजादी के लिए जिन शहीदों ने बलिदान दिया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अंत में तल्लीताल स्थित दर्शन घर में कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने ली अधिकारियों की बैठक

कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे ने किया कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी सचिव रमा भट्ट कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल सह संयोजक कविता त्रिपाठी रानी शाह प्रिमा अधिकारी जीवंती भट्ट अमित शाह कंचन जोशी लीला राज सोनू शाह तनु सिंह गीता शाह आभा शाह. दया कुमार पल्लवी राय रेखा त्रिवेदी सीमा सेठ रमा तिवारी डॉली वर्मा संगीता श्रीवास्तव ज्योति दोदियाल नीरू शाह रेखा जोशी सोनू शाह शांभवी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page