नैनीताल। नगर पालिका द्वारा नगर में ब्रह्द रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते अब पहले की भांति नगर काफी साफ हो चुका है।झील से भी अब गंदगी दूर हो चुकी है।वही अब पालिका द्वारा गीले व सूखे कूड़े तथा स्वच्छता के प्रति स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को नगर पालिका द्वारा सीआरएस की इंटर कॉलेज में छात्रों को गीले व सूखे कूड़े के निस्तारण की जानकारी दी तथा स्वच्छता के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया।आगे पढ़ें…..
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर के सभी स्कूलों में जाकर छात्रों को स्वच्छता व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।कहा कि छात्रों को जिला व सूखा कूड़े का निस्तारण तथा पर्यावरण के लिए स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा है।जिसमे छात्रों द्वारा भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया जा रहा है।तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का प्रण लिया जा रहा है।