कुमाऊँ

तेज बारिश के बीच पालिका कर्मी जुटे रहे झील की सफाई में

नैनीताल। मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है बीते दो दिनों से रात को लगातार हो रही तेज बारिश के बाद नगर के जंगलों आवसीय क्षेत्रो से नालों के जरिये नैनीझील में आने लगा है जिससे झील की सुंदरता पर धब्बा लग रहा है।हालांकि बुधवार सुबह तेज बारिश के बीच भी सफाई निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में पालिका की टीम झील से कुडा हटाने में जुटी रही। हिमांशु ने कहा कि अक्सर बारिश के दौरान लोग अपने घरों का कुडा व मिट्टी नालों में डाल देते है जिससे झील में गाद भरती जा रही है।कहा कि कुडा इधर उधर जंगलो में ना फेंके क्योंकि बारिश के दौरान यही कुडा झील में आ जाता है जिससे झील की सुंदरता खराब होती है।इस दौरान सुपरवाइज राम सिंह अनिल कटियार, प्रमोद अमित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page