उत्तराखण्ड

अतिक्रमण हटाने पहूंची पालिका टीम,पुलिस बल की मौजूदगी में भी भारी पड़े फड़ संचालक

नैनीताल। पंत पार्क में अवैध फड़ प्रशासन के लिए नासूर बनता जा रहा है।कई बार कार्रवाई के बावजूद पंत पार्क से अवैध फड़ कम होने का नाम नही ले रहे है।वही बुधवार को एक बार फिर से पुलिस व नगर पालिका प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अवैध फड़ो पर अभियान चलाया गया।लेकिन हर बार की तरह इस बार भी फड़ कारोबारीयो के आगे प्रशासन की नहीं चली।इस दौरान कई पर चालानी कार्रवाई भी की गई।आगे पढ़ें….

बुधवार को अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी के नेतृत्व में पालिका की टीम व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।इस दौरान टीम ने पंत पार्क में अवैध रुप से रखे हुए फड़ो को हटाया गया।और कई लोगो के समान भी जब्त किए लेकिन कुछ ही देर में फड़ कारोबारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जब्त सामना को ट्रक से उतार लिया गया।और पुलिस व पालिका की टीम मूकदर्शक बनी रही।जैसे ही टीम वापस लौटी तो फिर से तुरंत अवैध रूप से फड़ो का संचालन शुरू हो गया था।आगे पढ़ें….

ईओ अतुल भंडारी ने कहा कि वेंडर जोन का चयन होने तक पंत पार्क में समय का अनुपालन करते हुए 121 लोग ही फड़ लगा सकते है और उसके अलावा जो भी फड़ लगाएगा उसका समान जब्त किया जा रहा है।और आगे भी यह कार्रवाई पालिका द्वारा की जाएगी।इस दौरान कोतवाल,हरपाल सिंह,टीएस सुनील खोलिया,टीआई हिमांशु चंद्रा,मोहन चिलवाल,कमल कटियार,दीपराज,जफर अली सहित दर्जनों पालिका व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी की नियुक्ति ईओ नगर पालिका नैनीताल

नियमो का नही होता पालन,121 की जगह लगते है 400 से अधीक फड़।नैनीताल। हाईकोर्ट द्वारा वेंडर जोन बनाये जाने तक पंत पार्क में पालिका द्वारा 121 लाइसेंस धारक फड़ो को शाम दो घंटे तक लगाने की अनुमिति दी गई है।लेकिन वर्तमान में पुलिस चौकी से गुरुद्वारे तक सड़क के दोनों ओर करीब 400 से अधिक फड़ो का संचालन किया जा रहा है।जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो को भोटिया बाजार,नयना देवी मंदिर, गुरुद्वारे व ठंडी सड़क की ओर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वही पंत पार्क में खाने पीने की चीजे प्रतिबंधित होने के बावजूद यहां पर धड़ल्ले से खाने पीने की चीजों बेची जा रही है।जिससे इन फड़ो से गदगी सीधे झील में समा रही है।जिसको लेकर कभी कभी खाद्य सुरक्षा विभाग इन लोगो पर  मात्र चालानी कार्रवाई कर पाता है।

To Top

You cannot copy content of this page