नैनीताल। नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद नगर पालिका भी अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है।जिसके बाद बीते कुछ दिनों से नगर में सफाई व्यवस्था काफी बेहतर हो चुकी है।वही अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल भी लगातार सफाई व्यवस्था पर नजर लगाए हुए है।जिसके चलते अब कही भी कुड़े के ढेर नही दिखाई दे रहे है जबकि पूर्व में अक्सर कई क्षेत्रों में कूड़ेदान भर जाने के बाद भी उनमें से कूड़ा नही उठाया जाता था,जिससे कूड़ेदान के बाहर कूड़ा फैला रहता था,और कुत्ते उस कुड़े को जगह-जगह फैला देते थे।लेकिन अब पालिका द्वारा हर रोज कूड़ेदानों में से कूड़ा खाली किया जा रहा है।और नगर में और अधिक कूड़ेदान लगा दिए गए है।जिससे अब नगर पहले के मुताबिक काफी स्वच्छ हो चुका है।आगे पढ़ें…..
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और नगर में जगह-जगह कूड़े दान भी लगा दिए गए हैं, तथा सभी कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। और स्थानीय लोगों सहित सैलानियों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे लोग कूड़े को खुले में ना फेंककर कूड़ेदान में ही डालें। साथ ही व्यवसायियों व फड़ कारोबारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी के प्रतिष्ठान के आगे गंदगी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।