भीमताल ब्लॉक के मंगोली-गहलना क्षेत्र पंचायत सीट से मात्र 21 वर्षीय मुकेश महरा ने लगातार 20 साल से प्रधान व पूर्व में यूकेडी से विधानसभा प्रत्याशी सुभाष कुमार को दी करारी मात देकर जीत दर्ज की है।मुकेश महरा उत्तराखण्ड के सबसे कम उम्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य बन चुके है।वही मुकेश का कहना है कि जनता ने उनपर जो विश्वास जताया है उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
													
																							

																								
												
												
												
						
					
						
					
						
					

