लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बसंत पंचमी पर पहाड़ ने सफेद चादर ओढ़ ली है। चारों धाम सहित चकराता,लोखंडी, मसूरी धनोल्टी, सुरकंडा देवी, कानाताल, सेम मुखेम, गंगी, गेंवाली, प्रतापनगर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है तो वही नैनीताल में भी हल्की बुदाबादी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है।हालांकि अभी भी बारिश व बर्फवारी का अभी भी इंतजार है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




