उत्तराखण्ड

पर्वतारोही सविता ने एक बार फिर किया देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां समय-समय पर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर चुकी है। वही एक बार फिर से उत्तरकाशी जनपद के लोंथरु गांव निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल ने बीते 12 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने के बाद बीते रोज माउंट मकालू पर फतह हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

बता दे कि पर्वतारोही सविता त्रिशूल पर्वत  , हनुमान टिब्बा,कोलाहाई,,द्रौपदी का डांडा,, तुलियान चोटी,माउंट ल्होत्से पर फतह हासिल कर चुकी है।

To Top

You cannot copy content of this page