कुमाऊँ

मां नयना देवी व्यापार मंडल खड़ी बाज़ार में लगाएगा कैमरे

नैनीताल। मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में पदाधिकारीयो ने बुधवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी से मुलाकात करते हुए कहा कि खड़ी बाज़ार में आवासीय क्षेत्र के साथ सौंदरीयकरण के बाद ख़ासा भीड़ और सीजन में पर्यटकों के देर रात तक होने से सुरक्षा और निगरानी हेतु कैमरे व दो छोटे बोर्ड लगवाये जाने की अनुमति की मांग को लेकर ज्ञापन सौपते हुए कहा कि सौंदरीयकरण के बाद से रख रखाव की काफ़ी कमी है और कुछ बिजली की पोलो में बल्ब की मांग की पुनीत टंडन ने कहा कि कैमरों का पूरा खर्चा मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल निर्वहन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page