नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाक़ात कर ड्राइविंग लाइसेंस हिल इंडोर्समेंट के सम्बंध में ज्ञापन सौपा।आगे पड़े
ज्ञापन के अनुसार प्रकाशित मीडिया खबरों के अनुसार प्रथम दृष्टियाँ पड़ कर ऐसा प्रतीत होता है की यह प्रस्तावित प्रावधान सभी पर्यटकों की गाड़ियों पर लागू होगा साथ ही इससे जानकारी के अभाव में पर्यटक द्वारा अपनी आगामी गर्मियों की छुट्टियों में बदलाव कर सकता है जिससे की पहाड़ी क्षेत्र के पर्यटन पर काफ़ी असर देखने को मिल सकता है। सम्बंधित आरटीओ विभाग के अधिकारियों के साथ माँ नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन की फ़ोन पर वार्ता से यह बात साफ़ हुई है की ऐसी किसी भी व्यवस्था को कमर्शियल व्हीकल या पब्लिक सर्विस व्हीकल के अलावा किसी अन्य लाइट मोटर व्हीकल पर नियमावली अनुसार अनिवार्य रूप से लागू नहीं किया जा सकता जैसा की प्रकाशित खबरों से प्रतीत हुआ है। साथ ही ख़ुद से आने वाली गाड़ियों के पर्यटक भी अक्सर आसपास की जगहों पर अपनी कार होटल में पार्क लोकल टैक्सियों से जाना पसंद करते हैं ऐसी किसी असमंजसता के कारण लोकल टैक्सी व्यवसाय पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए इस व्यवस्था के लागू होने से पहली सभी से वार्ता और निष्कर्ष निकालने के बाद ही कार्य किया जाए साथ ही जिन वाहनों पर ये लागू है वो किस प्रकार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर यह इंडोर्समेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है जिससे की उनके आने पर भी कोई रोक ना हो और आगामी पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए किसी भी प्रकार की दुविधा या चालकों के लिए असमंजसता ना बने और किसी भी रूप में पहाड़ी क्षेत्र का व्यवसाय प्रभावित ना हो।आगे पढ़ें
जिसपर एसएसपी द्वारा आश्वासन दिया की उक्त के सम्बंध क्लेरिफिकेशन दिया जाएगा साथ ही यह भी साफ़ किया ये प्रस्तावित व्यवस्था अगर लागू होती है तो केवल और केवल कमर्शियल व्हीकल्स के लिए ही होगी ना की प्राइवेट वाहनों के लिए।आगे पढ़ें
इसके अलावा खड़ी बाज़ार में दो दिन पूर्व दुकानों में आग लगने के सम्बंध में फायर हाइड्रैंट्स के काम ना किए जाने की बात करी गई जो की अत्यंत निंदनीय है और इस पर समय समय पर मॉक ड्रिल करा कर इनकी कार्य क्षमता को सुनिश्चित किया जाने का आग्रह किया गया। महोदय ने इस पर भी जल्द ही मॉक ड्रिल और इन हाइड्रटेंट्स को चेक करवाने का आश्वासन दिया।आगे पड़े
इस दौरान उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल सचिव शिव शंकर मजूमदार और कोर कमेटी सदस्य गिरीश कांडपाल आदि मौजूद रहे।