नैनीताल। मानसून शुरू होते ही पालिका के सफाई कर्मचारियों को अक्सर बारिश में भीगते हुए कार्य करना पड़ता है जिसको लेकर मां नयना देवी व्यापार मंडल कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आया है।आगे पढ़ें….
मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को नगर पालिका सफ़ाई कर्मचारियों को बारिश से बचाव के लिए 100 बरसाती व 50 छतरियां वितरित की गई।व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि बारिशों के मद्देनज़र हमारी पालिका के सफ़ाई और अन्य कर्मी अपना कार्य करने के साथ बारिश से अपना बचाव कर सकें और नैनीताल में साफ़ सफ़ाई का काम नियमित रूप से हो सके इस को लेकर व्यापार मंडल ने बारिश से बचने के लिए बरसाती व छाताओ का वितरण किया है।इस दौरान ईओ पूजा चंद्रा, विकास जयसवाल,तरुण कांडपाल,शिव शंकर मजूमदार,अमरप्रीत सिंह,सुमित खन्ना,कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,टीएसी सुनील खोलिया,टीआई हिमांशु चंद्रा आदि मौजूद रहे।