नैनीताल। सरोवर नगरी में इन दिनों पर्यटक सीजन अपने पूरे चरम पर है। शाम के वक्त मॉल रोड में सैलानियों की काफी आमद रहती है।लेकिन वाहनों के आवागमन से लोग आराम से नही टहल पाते है जिसको लेकर सोमवार को मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने एसएसपी को ज्ञापन सौपा है।आगे पढ़ें
ज्ञापन के अनुसार पूर्व में पर्यटक सीजन के दौरान 15 मई से 30 जून तक अपर मॉल रोड में शाम 6 से 9 बजे तक यातायात पूर्ण रूप से बंद होता था।जिससे सैलानी अपर मॉल रोड पर आराम से टहलते हुए नैनीझील की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाते है। लेकिन इस वर्ष समय 6 से 8 तक कर रखा है जिससे शाम को टहलते हुए अक्सर लोगो के साथ दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।साथ ही मॉल रोड सड़क किनारे लगाए जा रहे फड़ खोखो से भी लोगो को पैदल चलने में काफी दिक्तत होती है।साथ हीजगह-जगह पर दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं।जिससे हमेशा यातायात बाधित रहता है।वही रिक्शा स्टैंड से बड़ा बाजार तक स्ट्रीट लाइट नही होने से सैलनी बड़ा बाजार तक नही पहूंच पाते है,जिससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है।इसलिए जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।