नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम में नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली के छात्र रोहित मेहरा ने प्रदेश भर में 9वीं रैंक हासिल कर विद्यालय,परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।रोहित ने हिंदी में 99 गणित में 99 फिजिक्स में 86 केमिस्ट्री 96 व अंग्रेजी में 94 अंक कुल 500 में से 476 अंक हासिल किये है।मनोली क्षेत्र के जितेंद्र मेहरा व कमला देवी के पुत्र रोहित अधयापक बनकर ग्रामीज क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाना चाहते है। हर रोज पांच घंटे पढ़ाई करने वाले रोहित ने सफलता का श्रेय अध्यापकों सहित अपने माता-पिता,बहन गीतांजलि,हिमानी व भाई पंकज को दिया है।
मंगोली के रोहित ने की प्रदेश में 9वीं रैंक हासिल,अध्यापक बनकर जगानी है शिक्षा की अलख
By
Posted on