कुमाऊँ

मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बांधा समां,विधायक ने की पांच लाख रुपये देने की घोषणा

नैनीताल।शुक्रवार को मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।तथा स्कूली छात्राओं द्वारा विभन्न कार्यक्रम आयोजित किए वही विधायक ने स्कूल को विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की

कार्यक्रम में सबसे पहले छात्राओं द्वारा मार्च पास व सरस्वती बंदना की जिसके बाद विभन्न सांकृतिक कार्यक्रमो से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही नाटक व गीत के जरिए पर्यवारण बचाओ का संदेश दिया।तो वही सवस्थ रहने के लिए योग को आवश्यक बताया गया।तथा विभन्न खेलो का आयोजन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम

विधायक सरिता आर्य ने स्कूल की अध्यापिकाओं सहित स्टाफ व छात्राओं को सुभकामनाए देते हुए कहा कि छात्राओं द्वारा आकर्षक व मनमोहक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलो का भी अहम योगदान होता है।

कार्यक्रम का संचालन पूनम दुहन ने किया।

इस दौरान अपर महाधिवक्ता मोहन चंद पांडे, प्रधानाचार्य नीता ब्यास,अरविंद पडियार,दीपिका बिनवाल,भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता,सीआरएसटी के प्रधानाचार्य,मनोज पांडे,निशांत स्कूल की तारा बोहरा,पुष्पा दरमवाल,देवेन्द्र बगडवाल,अनुपमा साह, नारायण दत्त पांडे आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page