नैनीताल। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन बीएफ-7 के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में बने कोविड वार्ड,ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एंबुलेंस,आईसीयू,फ्लू क्लीनिक समेत अस्पताल के अन्य वार्ड का निरीक्षण किया गया।
सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने कहा कि देश में बढ़ रहे कोविड कें मामलो को देखते हुए सरकार गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में अलग-अलग टीमों का गठन किया है। अस्पताल आने वाले सभी मरीजों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने। जिले के सभी अस्पतालों में कोविड जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। साथ ही अस्पताल के पास मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की भी पर्याप्त व्यवस्था है। विभाग ने अपने स्तर से तैयारियां कर ली है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी जाना। साथ ही उनको संक्रमण के बचाव के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। सीएमओ ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए की बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को अलग वार्ड में भर्ती कर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाए। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मरीजों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाए।
इस दौरान पीएमएस डॉ एलएमएस रावत, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ आरके वर्मा, डॉ एमएस रावत, मेट्रन शशिकला पांडे, जितेंद्र कुमार समेत तमाम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।