
नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बेतालघाट ब्लॉक के लक्ष्मी नारायण मंदिर रतोड़ा व पौराणिक देवी मंदिर अमेल को भी मानस खंड परियोजना में शामिल करने की मांग की है।बता दे किदुर्गापुरी माता के मंदिर एवं सूखामल्ली चूलिया गोल्ज्यूदेवता मीतू मुकोटी मंदिर को मानसखंड परियोजना में शामिल किया गया है। साथ ही विधायक सरिता ने मुख्यमंत्री को दूसरा ज्ञापन देते हुए कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अल्पसंख्यक मुस्लिम सिख समुदाय के नागरिक बहुत संख्या में निवास करते हैं परंतु अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के विकास संबंधी निर्माण कार्यों की निधि मेरी विधानसभा क्षेत्र को बीते कई वर्षों से आवंटित नहीं हुई है इसलिए कम से कम एक करोड़ की धनराशि आवंटित की जाए।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




