नैनीताल। भारत में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं जिसको लेकर समय-समय पर सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान भी चलाए उसके बावजूद लोग सड़क सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं दिखाई देते हैं।
पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी का 29 वर्षीय माधयपाल गाड़ियों के मैकेनिक का काम करता था जब उसने देखा कि सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो रही है, तो उसको लेकर उन्होंने पूरे साइकिल के जरिए भारत भ्रमण कर सड़क सुरक्षा का संदेश देने की ठानी।
शनिवार को नैनीताल पहुंचे माधयपाल ने बताया कि 1 दिसंबर 2020 को उन्होंने सिलीगुड़ी से साइकिल के जरिए अपनी यात्रा का शुभारंभ किया। अब तक उन्होंने देश के 20 राज्यों में साइकिल के जरिए यात्रा करते हुए शनिवार को वे 21 राज्य उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे हैं, आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने लद्दाख हिमांचल सहित अन्य प्रदेशों में भी जाना है, जिसमें उनको अभी 6 महीने का समय और लगेगा।
माधयपाल ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों का उनको भरपूर सहयोग भी मिल रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद है सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना, उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति भारत में लोग संजीदा नहीं है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों को अपने परिजनों को खोना पड़ता है, इसलिए सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति संजीदा होना पड़ेगा तभी सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
सड़क सुरक्षा का संदेश: साइकिल से भारत भृमण पर सिलीगुड़ी का माधयपाल पहुँचा नैनीताल
By
Posted on