कुमाऊँ

सराहनीय कार्य: मित्र पुलिस ने खैरना जंगल में लगी भीषण आग से बचाई 10 लोगों की जान

खैरना:बुधवार को खैरना चौकी के आस पास के जंगलों में भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने जंगल के बड़े हिस्से को आगोश में ले लिया। वहीं कुछ ही देर में आग रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच गई।

स्थानीय निवासियों ने खैरना चौकी पुलिस को रिहायसी वाले क्षेत्र तक आग के पहुंचने की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए नवनियुक्त चौकी प्रभारी खैरना SI दिलीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर स्वयं की परवाह न करते हुए जान पर खेलकर संतोष कुमार व मोहन राम के मकान व इंटर कॉलेज खैरना को भीषण अग्निकांड से जलने से बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही में 10-12 लोग व 06 मवेशियों को भी दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाकर जलने से बचाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई।

इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी Si दिलीप कुमार, कां0 शंकर नेगी , कां0 प्रयाग जोशी , कां0 हर्षवर्धन, कां0 राजेंद्र गोस्वामी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page