नैनीताल। तल्लीताल बाजार का किए जा रहे सौंदर्यकरण काम में हो रही देरी को लेकर सभासद प्रेमा अधिकारी ने गुरुवार को जिला पर्यटन अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए गति बढ़ाने और कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार कि प्रशासन द्वारा शहर के तल्लीताल बाजार का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। लेकिन कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता का सामान प्रयोग किया जा रहा है साथ ही तय समय से अधिक वक्त गुजर जाने के बावजूद भी काम पूरा नहीं हुआ है जिस वजह से क्षेत्रीय लोगों समेत व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद ने जिलाधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर काम की गुणवत्ता को सुधारा नहीं गया और जल्द से जल्द काम पूरा नहीं किया गया तो उनके द्वारा क्षेत्र वासियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।