नैनीताल। आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभन्न मांगो को लेकर बीडी पांडे अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर डीएम धीराज गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। आशा कार्यकर्ता प्रेदश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि अल्ट्रासाउंड को लेकर गर्भवती महिलाओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी भीड़ के कारण कई महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराए बिना ही वापस लौटना पड़ रहा है।कहा कि इस महंगाई के दौर में जहां सभी कर्मचारियों का वेतन में बढ़ोतरी हो रही है तो वही आशाओ को ट्रेनिंग में दिए जाने वाला भत्ता काफी कम होता है। तथा आशाओं को विभिन्न मदों का प्रति माह मिलने वाला पैसा छह छह माह तक नहीं मिल रहा है। जिसके चलते आर्थिक स्थिति से कमजोर आशाओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।आगे पढ़ें….
आशाओ की मांग। बीडी पाण्डे अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की उचित व्यवस्था करते हुए या तो सप्ताह में दो दिन केवल महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाए या फिर या पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की जाय। तथा आशाओं को ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन पांच सौ रुपए का भुगतान किया जाय।और आशाओं को विभिन्न मदों से मिलने वाले भत्ते को हर माह दिया जाए।इस दौरान सपना बिष्ट,कुसुमलता सनवाल,नीरू पुजारी,सरिता,गीता नैनवाल,राधा राणा,हंसा,तुलसीदीपा,रमा,बिमला,गीता,पूनम,माधवी,कमला,चम्पा,सुधासरिता,चंदा,दुर्गा,शांति,गीता,देवकी,रमा,सुधा आदि मौजूद रही।