

















बेतालघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा बेतालघाट में क्षतिग्रस्त नहरों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर विधायक सरिता आर्या के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन के अनुसार 2021 अक्टूबर माह में आई आपदा से बेतालघाट क्षेत्र के रौतोडा से तिवारी गांव तक सिंचाई नहर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके चलते 2 ग्राम पंचायतों में लगभग हजारों किसान को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जोशीखोला, बेतालघाट, रोपासेरा, कलवाबागड़ अमेल सिंचाई नहर भी छतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। और उनकी जमीन बंजर पड़ी है। ऐसे में किसानों को अपनी आजीविका चलाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जल्द से जल्द सिंचाई नहर का पुल निर्माण कराया जाए।



























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
